अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में 50 हज़ार पदों पर भर्तियाँ करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भर्ती प्रक्रिया के लिए हरी झंडी भी दे दी है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों को भरने के लिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराने को कहा है. साल 2020 में आयोग द्वारा लिए गए 13 परीक्षाओं के रिजल्ट भी अगले दो महीने में जारी कर दिए जायेंगे. इन परीक्षाओं के आधार पर ही पांच हज़ार से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल जायेगी. इन नौकरियों को देने के बाद आयोग 50 हज़ार रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग को निर्देश दिए हैं कि रिक्त पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्तियाँ की जाएँ. आयोग के मुताबिक़ पीईटी की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को छांटा जाएगा. इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल होने वालों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार आयोग परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 9212 पदों पर भर्तियाँ करेगा. राजस्व परिषद में 7882 पदों पर लेखपालों की नियुक्तियां की जायेंगी. कृषि निदेशालय में प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 1817 पदों पर भर्तियाँ होनी हैं. राजस्व परिषद में 1137 पदों पर कनिष्ठ सहायक के पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.
यह भी पढ़ें : एंटी टैंक मिसाइल हेलिना परीक्षण के बाद वायुसेना में शामिल होने को तैयार
यह भी पढ़ें : डॉ.चन्द्र प्रकाश द्विवेदी को मिलेगा बी.एम.शाह पुरस्कार
यह भी पढ़ें : उन्नाव मामले में फिर सामने आया पुलिस का बेशर्म चेहरा
यह भी पढ़ें : रेल रूट जाम कर प्रदर्शन, किसानों ने दी सरकार को यह बड़ी धमकी
इसके अलावा आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में सहायक लेखाकार के 1068 पदों पर, गन्ना एवं चीनी विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 874 पदों पर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के 700 पदों पर, वन विभाग में वन रक्षक के 694 पदों पर, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में अनुदेशक के 622 पदों पर और स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे प्राविधिज्ञ के 456 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.