अवधनामा संवाददाता
दीक्षांत समारोह के अवसर पर 25 टॉपर्स को मिला पदक
स्वर्ण पदक पाकर छात्रों ने भरी नई उड़ान
मिल्कीपुर -अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 24वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर 545 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई। उत्तर प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने छह मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने 12 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया। कृषि विश्वविद्यालय के सात मेधावियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया।
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने स्नातक के चार व स्नातकोत्तर व पीएचडी के एक-एक मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने 12 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया जिसमें स्नातक के 6, स्नातकोत्तर के पांच व पीएचडी के एक छात्र शामिल हैं। इसी क्रम में स्नातक के छह व पीएचडी के एक मेधावी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया। इस दौरान स्नातक मुख्य परिसर के 114, परास्नातक के 132 व पीएचडी के 49, कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के स्नातक के 59, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के स्नातक के 36, परास्नातक के 22 व पीएचडी के 17, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के स्नातक के 8, परास्नातक के 18 व पीएचडी के 6, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के स्नातक के 6 व परास्नातक के 2, मत्सियकी महाविद्यालय के स्नातक के 23 व परास्नातक के 5, महामाया कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आंबेडकर नगर के स्नातक के 47 व परास्नातक के 1 सहित कुल 545 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई। उपाधि पाने वालों में स्नातक के 293, परास्नातक के 180 व पीएचडी के कुल 72 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
समाज में फैली कुरीतियों से लड़ने के लिए अपनी भूमिका निभाए युवा:आनंदीबेन
मिल्कीपुर अयोध्या। किसान है देश की रीड आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के सभी से दीक्षांत समारोह के अवसर पर बोलते हुए प्रदेश की महामहिम राज्यपाल ने युवाओं का आवाहन किया कि वह समाज में फैली कुरीतियों से लड़ने में अपनी भूमिका अदा करें युवा ही है जो समाज की विभिन्न कुरीतियों को खत्म करने में सक्षम है दहेज प्रथा बाल विवाह तथा मृत्यु भोज को पूर्ण रूप से समाज से बंद करना होगा अन्यथा या समाज पिछड़ा ही रहेगा समारोह में बोलते हुए महामहिम ने कहा कि देश का किसान तब तक सही रूप से आत्मनिर्भर नहीं हो सकता जब तक आधुनिकतम तकनीकी का उपयोग नहीं करेगा कृषि में ड्रोन के उपयोग पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा आज अति विकसित ड्रोन उपलब्ध है जो फसलों में उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरक कीटनाशक तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में सक्षम है उनका उपयोग कृषि के लिए अत्यंत लाभकारी है बोलते हुए महामहिम ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य तभी पूर्ण होता है जब हम अपनी शिक्षा के माध्यम से दूसरों की भी उन्नति कर सकें उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी शिक्षा के उन सभी कमियों को दूर कर बहु उपयोगी बनाने में कारगर सिद्ध हो रही है किसान इस देश की रीढ़ हैं भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है वर्षा के जल का समुचित संचयन एवं उपयोग होना चाहिए अन्यथा भविष्य में जल संकट निश्चित रूप से हो सकता है वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री की आकांक्षाओं के अनुरूप आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आजादी का अमृत महोत्सव भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मना रहा है उन्होंने विश्वविद्यालय में अमृत सरोवर एवं अमृत वाटिका का निर्माण कराया है साथ ही उन्होंने मिलेट मोटे अनाज के बारे में बताया कि सदियों से हमारे आहार का अभिन्न अंग रहा है मिलेट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है स्वास्थ्य लाभ के अलावा यह कम पानी और कम निवेश के साथ शुष्क भूमि पर बढ़ सकते हैं और प्रतिकूल और बदलती जलवायु परिस्थितियों में भी कहीं अधिक पैदावार देते हैं मोटे अनाजों के प्रति जागरूकता तथा उनके उत्पादन और खपत को बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार के अनुरोध पर 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है।