हमीरपुर, 24 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले ने आपदा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। “आपदा मित्र” योजना के तहत चयनित 54 युवा स्वयंसेवकों का दल आज विशेष प्रशिक्षण के लिए लखनऊ स्थित राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) के ट्रेनिंग सेंटर रवाना हुआ। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बस को हरी झंडी दिखाकर युवाओं को उत्साह के साथ विदा किया।जिलाधिकारी ने कहा, “यह प्रशिक्षण आपदा के समय त्वरित सहायता और समाज सेवा का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। ये युवा आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।” प्रशिक्षण 25 अप्रैल से 6 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें बचाव, राहत, प्राथमिक उपचार और फर्स्ट रिस्पॉन्डर टेक्निक्स जैसे व्यावहारिक कौशल सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण पूरा होने पर स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आपदा मित्र बचाव किट और बीमा सुविधा दी जाएगी।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय भी मौजूद रहे। यह पहल न केवल आपदा प्रबंधन को सशक्त करेगी, बल्कि युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित भी करेगी।
54 युवा “आपदा मित्र” बनने लखनऊ रवाना, SDRF देगा विशेष प्रशिक्षण
Also read