एनसीएल से फरवरी माह के अंत में सेवानिवृत्त हुए 53 कर्मी

0
168

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से फरवरी माह के अंत में 7 अधिकारी व 46 कर्मचारियों सहित कुल 53 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।

फरवरी माह के अंत में एनसीएल मुख्यालय से सैयद गौरी, महाप्रबंधक (खनन/तकनीकी संचालन सचिवालय), अक्षय कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण), अभय कुमार पाल, वरीय प्रबंधक (खनन/सीईटीआई), हरीश दत्त द्विवेदी, मुख्य भंडार पाल (सामग्री प्रबंधन विभाग), मोहम्मद इदनली, फोरमैन (नगर प्रशासन), दिनेश चंद्र – जिरोक्स ऑपरेटर ( निदेशक कार्मिक सचिवालय) एवं श्रीमती गुरबारी बाई – जनरल मजदूर कटे -III (गुणवत्ता नियंत्रण विभाग) सेवानिवृत्त हुई।

इस अवसर पर गुरुवार को एनसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में सेवानिवृत्त अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

एनसीएल मुख्यालय में आयोजित इस अभिनंदन समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के अतिरिक्त एनसीएल सीएमडी मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल मनीष कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को आगामी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही उन्होंने सेवानिवृत हो रहे सभी कर्मियों के कंपनी की सफलता में योगदान की भी सराहना की।

इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने एनसीएल एवं कोल इंडिया के अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के संस्मरण साझा किए। साथ ही उनके सह कर्मियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान पर प्रकाश डाला व उनसे जुड़े विभिन्न संस्मरण साझा किए।

ग़ौरतलब है कि अभिनंदन समारोह का आयोजन महाप्रबंधक कार्मिक एनसीएल शफ़दर ख़ान के नेतृत्व में कार्मिक विभाग ने किया। गुरुवार को एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के सम्मान में सेवानिवृत्त अभिनंदन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here