राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा मे मंगलवार की सुबह करीब ३,बजे मुखबिर की सूचना पर बन्थरा पुलिस ने हरियाणा से आ रहे ट्रक न०-एच.आर ३८ पी-९७६४ को बनी-मोहान रोड पर स्थित पुलिस चौकी हरौनी के पास चेकिग के दौरान रोकना चाहा लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाडी रोकने के बजाय उसको भगा लिया सदेह होने पर चौकी पर तैनात इसपेक्टर बन्थरा शिव शंकर सिंह, उपनिरीछक चौकी प्रभारी नइम अहमद, कास्टेबिल योगेश कुमार,आकाश गुप्ता,व रमेश ने ट्रक का पीछा करने के दौरान ट्रक को कटी बगिया स्थित नगवा नाले के पास पकडा तलाशी के दौरान ट्रक मे ५१० पेटी अवैध शराब के साथ ट्रक ड्राइवर कल्लू कश्यप निवासी करनैल गंज जिला गोडा को गिरफ्तार कर लिया लेकिन ट्रक मे बैठे शराब सप्लायर विनोद जयसवाल व विनोद सिंह मौके से फरार हो गये पुलिस ने शराब की पेटी व ट्रक को कब्जे मे लेकर आरोपी के खिलाफ धारा ४२०,४१९,४६७,४६८,४७१,४७२ आई पी सी ६०/६३ आबकारी अधिनियम के तहत मकदमा लिखकर जेल भेजा है|
510 पेटी अवैध शराब के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
हमें सभी जिलों में ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरुरत है संपर्क करे-9918956492
0
Also read