अत्यंत पिछड़े एंव आदिवासी गांव तिलहर में बंटा 51 राशन किट

0
96

 

51 ration kits distributed in extremely backward and tribal village Tilhar

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र(Sonbhadra) क्रिप्टो रिलीफ इण्डिया एंवम होप वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से घोरावल ब्लॉक के अति पिछड़े दुरूह क्षेत्र के आदिवासी गांव तिलहर में इक्यावन राशन किट वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने राशन किट वितरण के दौरान कहा कि यह गांव अत्यंत पिछड़ा और आदिवासी है,इस गांव में आने के लिए रास्ता तक नही है।कई पहाड़ियों को पार कर यहां तक पहुंचना एक नया अनुभव था।श्री तिवारी ने कहा कि आज ऐसे गांव में राशन किट वितरण करना और तीस आदिवासी महिलाओं का ग्रीन ग्रुप गठन करना बड़े ही शौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि ग्रीन ग्रुप की महिलाओं के गठन करने का उद्देश्य यह है कि गांव की जमीनी हकीकत हम सरकार और जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे।और कहा कि हमारे इस अभियान से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं में भी जागरूकता आएगी।वही होप वेलफेयर ट्रस्ट के जिला प्रभारी रोहित पाठक ने कहा कि जनपद सोनभद्र के ऐसे दुरूह गांव में पहुंचना और वहां के लोगों तक मदद पहुंचाना और महिलाओं का ग्रीन ग्रुप बनाकर उन्हें जागरूक करना बहुत ही सुखद अनुभव है ये।उन्होंने कहा कि वास्तव में जिस गांव में जाने के लिए सही रास्ता न हो और दुरूह क्षेत्र में बसा हो ऐसे गांव तक पहुंचना और जरूरतमंदों को राशन किट वितरण करके बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।उन्होंने कहा कि आगे भी इस गांव में हम अपने संगठन के द्वारा योजना पहुंचाने का प्रयास करेंगे।समाजसेवी रवि तिवारी एंव ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि अभी भी तिलहर गांव बुनियादी जरूरतों से कोसों दूर है।हम सभी को मिलकर इस गांव के लिए बेहतर शिक्षा एंव स्वास्थ्य के लिए कुछ बेहतर प्रयास करना होगा।उक्त अवसर पर फूलमती,फुल्लन देवी,रीना,हीरावती,अंगनि,निर्मला,रजवंती,सुरजावती, मंजू,मीना देवी,सरोज एंव मनोज पटेल एंव सुरेंद्र पटेल,गुड्डू एंव रविन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here