Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarquee51 किग्रा अवैध गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

51 किग्रा अवैध गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

 

अवधनामा संवाददाता
तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त अभियान में मिली कामयाबी
कुशीनगर। जिले में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त अभियान में बुधवार को एनएच 28 के झरही नाला के पास अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जहां 51 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया वही इस धंधे में लिप्त पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, निष्कर्षण, परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट व थाना तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा झरही नाला एनएच 28 के पास से अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी गैंग के पांच शातिर अभियुक्तों विजय साहनी पुत्र मुरत चौधरी,  देवा यादव पुत्र मोहन यादव, विजय प्रसाद पुत्र विशुन प्रसाद, रामबिलास गौड़ पुत्र स्व0 अशर्फी गौड़, अंगद पटेल पुत्र प्रेम पटेल व एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 51 किग्रा गांजा (कीमत लगभग 8 लाख रुपये) व दो  मोटर साईकिल बरामदगी की गयी है। पुलिस इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, उ0नि0 अमित कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर, मुबारक अली स्वाट टीम आदि शामिल रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular