भनवापुर के सीएचसी सिरसिया में आयोजित शिविर में 53 महिलाओं ने कराया पंजीकरण तीन रिजेक्ट।
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में रविवार को महिला नशबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के कुल 53 महिलाओं का नशबंदी के लिए पंजीकरण किया गया,जिसमें तीन रिजेक्ट करते हुए सर्जन के द्वारा 50 महिलाओं का सफल नशबंदी आपरेशन किया गया।
सुबह करीब दस बजे से सीएचसी परिसर में आशाओं के द्वारा क्षेत्र लाभार्थी नशबंदी कराने वाली महिलाओं को लेकर आने का शिलसिला शुरू हुआ। सीएचसी में लगे पंजीकरण स्टालों पर महिलाओं का पंजीकरण के साथ ही जांच किया गया।पंजीकृत 53 महिलाओं में तीन को रिजेक्ट करते हुए सर्जन डॉ.विवेक मिश्रा के द्वारा 50 महिलाओं का सफल नशबंदी आपरेशन किया। अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि नशबंदी के लाभार्थी महिलाओं को दो हजार व प्रेरक आशाओं को तीन सौ का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। इस दौरान प्रेम कुमार तिवारी, राजीव कुमार त्रिपाठी, रूपम पाठक, सबिता मौर्या, प्रिंस पाण्डेय आदि मौजूद रहे।