अवधनामा संवाददाता
बाजार शुकुल के जैनबगंज में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन।
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में बुधवार शाम क्षेत्र के जैनबगंज में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 50 लोगों की जांच की गई। इसमें 10 लोग मोतियाबिंद के पाए गए।
जैनबगंज में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में डॉ0 परवेज आलम की देखरेख में मरीजों के आंखों की जांच की गई। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद ने बताया कि शिविर में 50 लोगों की निःशुल्क जाँच हुई। जांच में 10 लोग मोतियाबिंद के पाए गए। इसमें से 5 का ऑपरेशन अमेठी हॉस्पिटल में कुशल सर्जन डॉ0 अमित वर्मा की ओर से किया गया। साथ ही 5 मोतियाबिंद के मरीज डायबिटीज व बल्ड प्रेशर के थे। इसलिए उनका ऑपरेशन डायबिटीज नॉर्मल होने तक टाल दिया गया है। शिविर को संपन्न कराने में ज़मीर अहमद, दिलीप कुमार यादव, अबसार अहमद, असद उल्ला खान, हसीब अहमद, सुनील यादव आदि जुटे रहे।