Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAligarhअलीगढ़ में 50 बीघा खडी गेहू की फसल मे लगी आग मच...

अलीगढ़ में 50 बीघा खडी गेहू की फसल मे लगी आग मच गई अफरा तफरी

50 bigha standing wheat crop caught fire in Aligarh

अलीगढ़(Aligarh) थाना गौंडा (Gounda) क्षेत्र के गांव नगला बिरखू नगला कन्हैया (Nagla Birkhu Nagla Kanhaiya ) मे करीब पचास बीघा गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई।  इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । गांव में जब तक दमकलें (Fire engine ) पहुंची, तब तक फसल जल चुकी थी।

आग से शीशपाल सिंह (Shishpal Singh ) पुत्र ग्यान सिंह (Gian Singh ) व नन्दराम (Nandram) पुत्र श्याम लाल (Shyam Laal) निवासी गण नगला बिरखू (Gana nagla birkhoo ) बृजेश (Brajesh)  पुत्र बनवारी लाल (Banwari Laal) निवासी दहोडा डबलू पुत्र निरंजन लाल (Niranjan Lal ) व,संजय (Sanjay) पुत्र हाकिम सिंह (Hakim singh) व नीतू (Neetu) पत्नी राजकुमार (Rajkumar) निवासीगण नागर के गेहूँ (wheat ) की खडी फसल जलकर राख (eashes) हो गई । इसकी सूचना उच्च अधिकारियों (High officials ) को दी। सूचना पर तहसीलदार इगलास (Iglas ) सौरभ यादव (Saurabh Yadav) एसओ गौंडा (SO Gounda )संदीप कुमार (Sandeep Kumar) तथा भाजपा के मंडल अध्यक्ष हृदेश चौधरी (Hridesh Chaudhary) मय टीम के पहुंच गये। गांव बालों ने अपने अपने ट्रैक्टरो से खेतों को जोत कर आग पर काबू पाया। फायरब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही गांव वालों ने आग पर काबू पा लिया था। आग पर काबू पाने मे  मुनेश कुमार,( Munesh Kumar ) गजेंद्र (Gajendra) आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

पिसावा (Piswa) क्षेत्र के गांव डेटा खुर्द  में मंगलवार को आग लगने से एक किसान की करीब पांच बीघा गन्ने की फसल जल गई।आग लगने का कारण बिजली के तारों से निकली चिंगारी बताया जा रहा है।पीड़ित किसान ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। डेटा खुर्द निवासी खिच्चू सिंह (Khichu Singh ) का गांव में ही गन्ने का खेत है। मंगलवार को खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली (Lightning ) की लाइन में फाल्ट (Fault) होने से चिंगारी (Spark) निकल कर सूखी पलाई पर गिर गयी।हवा और मौषम का रुख पाकर अचानक ईख में आग लग गई। फसल (crop ) को जलता देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना किसान खिच्चू सिंह (Khichu Singh)  को दी। इसके साथ ही खेतों में काम।कर रहे किसानों ने मिट्टी, रेत और पानी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु तब तक करीब 5 बीघा ईख की फसल जल चुकी थी।गनीमत (Reward )रही कि आगे खेत का हिस्सा खाली था वरना आग पक कर तैयार खड़ी गेंहूँ की फसल को भी चपेट में ले सकती थी।पीड़ित किसान खिच्चू सिंह (Khichu Singh)  ने बताया कि आग लगने का कारण तारों से निकली हुई चिंगारी है।पांच बीघा गन्ना जलने से उसका करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular