Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiएक दर्जन बाइक मेंथा आयल समेत 5 शातिर चोर गिरफ्तार

एक दर्जन बाइक मेंथा आयल समेत 5 शातिर चोर गिरफ्तार

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 12 मोटर साइकिल व 75 लीटर मेंथा आयल बरामद किया है। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा मजहर अली पुत्र आशिक अली निवासी मितौरा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, फुरकान पुत्र सलमान मो0 रहीश पुत्र अजीज रहमत अली पुत्र शौकत अली निवासी रालभारी थाना मोहम्मदपुर खाला वली उर्फ आदिल पुत्र मो. सैन निवासी मितौरा थाना महमूदाबाद सीतापुर को सीतापुर बार्डर ग्राम धधसी से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से थाना मोहम्मदपुरखाला पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित 75 लीटर मेंथा आयल व निशांदेही पर चोरी की 12 मोटर साइकिल बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो जनपद बाराबंकी, सीतापुर व आस-पास के जनपदों में भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटर साइकिल चोरी की घटना कारित करते है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की रेकी कर चोरी की घटनाएं करते है। अभियुक्तगण द्वारा इसी तरह से 25 मार्च को ग्राम बिहुरी थाना मो0पुर खाला में एक घर से मेंथा आयल भी चोरी किया गया था।
फ़ोटो न 2
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular