अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पुष्प नगर का पावर परिवर्तक 5 एमबीए क्षतिग्रस्त होने के कारण दर्जनभर गांव की विद्युत आपूर्ति बुधवार से बाधित है। बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी में बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान है। दूसरे पावर परिवर्तक से रोस्टिंग कर बारी-बारी से गांवों में विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है। इस संबंध में गुरुवार को अवर अभियंता गुंजन कुमार यादव ने बताया कि बुधवार शाम लगभग 3रू30 बजे गरज चमक के साथ बारिश के समय पावर परिवर्तक ट्रांसफार्मर से तेज आवाज आई, जिससे पावर परिवर्तक ट्रांसफार्मर कार्य करना बंद कर दिया। जिसके कारण दर्जन भर गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि रोस्टिंग करके दूसरे पावर परिवर्तक के द्वारा बारी-बारी से विद्युत बाधित गांव में विद्युत आपूर्ति की जा रही है।