पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में 5 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन

0
71
5 दिवसीय/30 घंटे का इंटर्नशिप कार्यक्रम 25 से 30 नवंबर तक
सिद्धार्थनगर। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर में पायथन के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग में सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक कोडिंग कौशल बढ़ाने के लिए 5 दिवसीय/30 घंटे का इंटर्नशिप कार्यक्रम 25 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ल ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय नई दिल्ली  के निर्देशानुसार पी एम श्री विद्यालय के अंतर्गत 8 के छात्रों को पायथन के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग में सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक कोडिंग कौशल बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह भारत सरकार के संस्थान नाइलिट, गोरखपुर के सहयोग से आयोजित हुआ । कार्यक्रम के छठे दिन छात्रों ने कंप्यूटर और आईटी उद्योग में नवीनतम रुझानों के बारे में औद्योगिक प्रदर्शन के लिए नजदीकी नाइलिट सेंटर का भी दौरा किया। इसमें छात्रों ने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया और बहुत सारी कोडिंग स्किल सीखी। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों  को नाइलिट द्वारा इंटर्नशिप प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here