गौहत्या में वांछित 5 कसाई गिरफ्तार, औजार आदि बरामद

0
85

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सफदरगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गौहत्या में वांछित 5 अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे लकड़ी का टीका सहित छुरी व चाकू बरामद किया है।
बताते चले बीते कुछ दिन पूर्व गौवंशीय तस्करों ने कस्बा रामपुर व ग्राम तुरकानी में गौवंशीय पशु का वध कर मांस उठा ले गये थे अज्ञात में दर्ज मुकदमे की तफ्तीश में जुटी सफदरगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गौवध के लिए प्रयुक्त होने वाले औजारों के साथ जंगल के पास मौजूद है जो घुमन्तु पशुओं का वध कर मांस की बिक्री करते है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी हमराही साथियों के साथ घेराबंदी कर पांच वांछितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लकड़ी का ठीका सहित 2 चापड़, दो छुरी व दो अदद रस्सी बरामद की। पुलिस की गिरफ्त में आये रामपुर कटरा निवासी जुबेर उर्फ अलबेली पुत्र अब्दुल सलाम, सैदनपुर निवासी आलम पुत्र सलीम रियाजुल, हसन पुत्र जंगली निवासी रसौली निवासी मो0 शोएब पुत्र स्व. अलीम जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा मुर्तजा निवासी खलील अहमद पुत्र अली अहमद है जो पूर्व में वांछित अभियुक्त है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here