अवधनामा संवाददाता’
मसौली बाराबंकी। त्रिलोकपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम उसरी में शुक्रवार की दोपहर छप्पर नुमा हाते में लगी आग से चार बकरी एव एक पड़िया की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक कीमती भैंस बुरी तरह झुलस गयी, जिसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने फायर ब्रिगेड गाड़ी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया इस दौरान हाते में रखी समस्त सामग्री जलकर राख हो गई।
शुक्रवार की दोपहर ग्राम उसरी में करीब 2 बजे उस समय अफरातफरी मच गयीं जब कल्लू गौतम के घर के बाहर पशुओं के बांधने के लिए बने छप्परनुमा हाते से आग की बड़ी बड़ी लपटें निकलनी शुरू हो गयी अचानक आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने त्रिलोकपुर चौकी पुलिस को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गये लेकिन तेज हवा के कारण ग्रामीण आग को काबू में नही कर पायें भीषण आग की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह चौकी प्रभारी रंजीत यादव के साथ मौके पर पहुँच कर फायर बिग्रेड की सहायता से करीब आधा घंटे के बाद आग को काबू में किया। इस दौरान हाते के अंदर बंधी एक बकरी एव उसके तीन बच्चे सहित एक पड़िया की जलकर मौत हो गई तथा एक कीमती भैंस बुरी तरह झुलस गयी जिसका इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ0 संजीव कुमार द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा हाते के अंदर खड़ी ठेलिया सहित अन्य सामान देखते ही देखते आंखों के सामने जलकर राख हो गया। प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी में पशुओं के आलावा कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ है।