45 वर्षीय युवक के साथ 2.95 लाख की ऑनलाइन ठगी

0
11
फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए किया वर्जिवाड़ा
जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के लेदरही गांव निवासी 45 वर्षीय कयामुद्दीन पुत्र हाफ़िज़ अलाउद्दीन के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने नदीम नामक जान-पहचान वाले की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पीड़ित कयामुद्दीन से 2.95 लाख रुपये ठग लिए।ठग ने पहले मैसेंजर पर डमी पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेजा और फिर मजबूरी का बहाना बनाकर रकम वापस मांगी। विश्वास में आकर कयामुद्दीन ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ राजधानी के अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कर दी। रकम ट्रांसफर करने के बाद, जब पीड़ित ने बैंक से संपर्क किया, तो उसे ठगी का पता चला। कयामुद्दीन ने खेतासराय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here