नेत्र चिकित्सा शिविर में की 45 रोगियों की जांच

0
66

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मैसोनिक चैरिटेबिल सोसायटी के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
दिल्ली रोड स्थित शांति नेत्र चिकित्सालय पर आयोजित शिविर में 60 मरीजों ने रजिस्टेªशन कराया, जिसमें नेत्र चिकित्सक डा.इशांक गुप्ता व उनकी टीम द्वारा मरीजों की नेत्रों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। डा.इशांक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 रोगियों को आपरेशन की सलाह दी गयी तथा 45 मरीजों को दवाईयां तथा उचित परामर्श दिया गया। शिविर संयोजक ने बताया कि जिन रोगियों को ऑपरेशन की सलाह दी गई है उन सभी का ऑपरेशन संस्था द्वारा पूर्णतः निशुल्क कराया जायेगा। किसी भी रोगी से कोई भी राशि नही ली जाएगी। चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक राजीव जैन, बीएस सैनी, चौ.जोगिन्दर कुमार, विक्रान्त सैनी, हरमोहन सिंह बग्गा, नलिन जैन, जलज जैन, डा.सत्यप्रकाश सैनी, सुवीर गुप्ता, जितेन्द्र कुमार तायल, संजय किशोर, डा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, अरविंद जैन विपिन जैन आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here