अखिल भारतीय जागृति ट्राफी वॉलीबाल प्रतियोगिता 21 से
टूर्नामेंट के मद्देनजर सजाया संवारा जा रहा है रामलीला मैदान
बढ़नी सिद्धार्थनगर। बढ़नी में सोमवार से होने वाले अखिल भारतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता देश की नामचीन टीमें प्रतिभाग करेंगी। टीमें आगामी 21, 22 एवं 23 अप्रैल को अपने-अपने खेल कला का प्रदर्शन करेंगी। टूर्नामेंट के मद्देनजर रामलीला मैदान को सजाया संवारा जा रहा है।
जागृति स्पोर्टिंग क्लब, बढ़नी के तत्वावधान में तैयारियों में क्लब के पदाधिकारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। क्रीड़ांगन को मिनी स्टेडियम का रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष अकील अहमद (मुन्नू) ने बताया कि भारत नेपाल के जनसहयोग से होने वाले प्रसिद्ध आल इंडिया टूर्नामेंट में कई दिग्गज खेल हस्तियों का पदार्पण क्रीड़ांगन पर होगा। टूर्नामेंट को संपन्न कराने के लिए वीएफआई व यूपीवीए के पदाधिकारियों, नेशनल रेफरीगणों की उपस्थिति रहेगी। आयोजन समिति के सचिव मो. इब्राहिम
(उप्र वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष) ने बताया कि टूर्नामेंट में कई दिग्गज टीमें हिस्सा लेगी। देहरादून हास्टल (उत्तराखंड), नार्दन रेलवे (दिल्ली), पंजाब, झारखंड रेलवे (धनबाद), उप्र पुलिस (लखनऊ), एसएसबी लखनऊ स्पोर्ट्स हस्टल प्रयागराज, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर की टीम प्रतिभाग करेगी। आयोजन को सफल व भव्य बनाने में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रिया श्रीवास्तव, सभासद निजाम अहमद, शाकिर अली, मुहम्म्द जावेद खान, शकील शाह, असलम खान, ओमकार गुप्ता, जुग्गीराम राही, विनय शर्मा, विकास सिंह, संजय गुप्ता, अब्दुल क्यूम आदि पदाधिकारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।