पुलिस व एस एस बी की संयुक्त टीम द्वारा 44 बोरी गेहूं 10 साइकिल किया गया बरामद

0
30

लोटन  सिद्धार्थनगर।लोटन पुलिस व एस एस बी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चला कर भारत नेपाल बाडर पर हो रही तस्करी रोकने के लिए भारत देश से नेपाल ले जा रहे ठोठरी बाडर के पास शुक्रवार के दिन 44बोरी गेहूं व 10अदद साइकिल  के साथ पकड़ा है। कस्टम एक्क के तहत अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय भेजा गया है ।

चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा  मय हमराही  व एस एस बी टीम के साथ गस्त पर थे उन्होंने बताया की भारत देश से नेपाल जा रहे है कुछ व्यक्तियों को देखकर हम लोग पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेहूं व साइकिल छोड़ कर नेपाल देश मे प्रवेश कर गये। रोककर देखा तो यूरिया खाद दोनों लोग मोटरसाईकिल पर रखकर जा रहे थे।इस दौरान उप निरीक्षक एन जी मिलन सिंह,हेड कांस्टेबल कन्हैया यादव,हेड कांस्टेबल राकेश, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, दलबीर, आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here