अयोध्या में 1616.90 लाख के 42  कार्यों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

0
319

अवधनामा संवाददाता

नगरी और ग्रामीण सुविधाओं में होगा इजाफा
विभिन्न सड़कों का होगा सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार
अयोध्या । 2024 अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन से पहले योगी सरकार राम नगरी को अलौकिक रूप देने के प्रयास में जुटी है। एक तरफ जहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, तो वहीं पूरी अयोध्या में विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या सहित पूरे प्रदेश के जनकल्याण एवं चौमुखी विकास हेतु कार्य करने में कृतसंकल्पित हैं। इसी तर्ज पर चलते हुए प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के कायाकल्प में लगी है। अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में विकास एवं प्रगति की गंगा बह रही है, और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश भारत वर्ष का सबसे श्रेष्ठ प्रदेश बनेगा ऐसी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। उक्त बातें अयोध्या विधायक ने सर्किट हाउस में आयोजित 1616.90 लाख की 42 परियोजनाओं व कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर कही। विधायक निधि से निर्मित कुल 20 परियोजना जिनकी लागत 125.04 लाख व लोक निर्माण विभाग की 22 परियोजनाएं जिसकी लंबाई 36.65 व लागत 1491.86 लाख का सोमवार को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को मिलेगा लाभ
विधायक ने कहा कि अयोध्या में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अयोध्या के चारों दिशाओं में विकास कार्य चल रहा है, इसी क्रम में आज मेरे द्वारा 3 दर्जन से ज्यादा कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। इससे दर्जनों नगरीय व दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को लाभ मिलेगा। शिलान्यास व लोकार्पण परियोजनाओं में प्रांतीय खंड के द्वारा निर्मित मुख्य रूप से पूरा बाजार के आशा भगवान बक्स महाविद्यालय से मुंडाडीहा के मजरा पिपरी तक, पूरा बाजार के ही कुर्की चौराहा से पिपरी तक, राम सहाय का पुरवा संपर्क मार्ग सीसी कार्य, अयोध्या के दंत धवन कुंड मार्ग का लेपित कार्य, दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय से जानकी महल तक मार्ग का क्षतिग्रस्त लेपित सतह के सुधार का कार्य कोतवाली अयोध्या से तुलसी सदन भवन मार्ग, सहादत से नया घाट मार्ग, देवकाली बेनीगंज मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य शामिल है।
ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों की मरम्मत के लिए मिला धन
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में शारदा सहायक नहर से रहीमपुर संपर्क मार्ग पर सीसी नाली कार्य, बरौली से मडना सम्पर्कमार्ग पर विशेष मरम्मत, गद्दोपुर संपर्कमार्ग, सनेथु संपर्क मार्ग, सिरसिंडा-रसूलाबाद संपर्कमार्ग, चरेरा संपर्क मार्ग, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग से लंगड़ा चौकी मार्ग, महेशपुर संपर्क मार्ग, जमूरतगंज से रामपुर सरधामार्ग के किमी दो पर विशेष मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। मित्रसेन पुर संपर्क मार्ग, खोजनपुर संपर्क मार्ग, दुगवा मलखानपुर संपर्क मार्ग, पूरा दिलासीगंज मार्ग से मरीमाता संपर्क मार्ग, मडना माझा सम्पर्कमार्ग, सहित दुगवां मलखानपुर सम्पर्क मार्ग की भी विशेष मरम्मत का कार्य शामिल है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here