भारत से नेपाल जा रही खाद 42बोरी यूरिया बरामद तस्कर गिरफ्तार

0
40

बढ़नी सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा चौकी कोटिया  में तैनात 43वीं वाहिनी एसएसबी ने नेपाल भेजी जा रही 42 बोरी यूरिया खाद बरामद की है। सीमा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर एसएसबी ने अलग-अलग स्थानों से पर यह कार्रवाई की है। वहीं एक चार पहिया वाहन व एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता भी हासिल की है। एसएसबी ने बरामद खाद व पकड़े तस्कर समेत वाहन को बढ़नी कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी के जवान सीमाई क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान सीमा चौकी कोटिया में तैनात एसएसबी के जवानों ने रात के समय नेपाल की ओर जा रहे एक चार पहिया वाहन की तलाशी ली, तो उस पर 35 बोरी यूरिया खाद लदी पायीं गयीं। वाहन चालक से पूछताछ हुई तो उसके पास वाजिब जवाब व कागजात नहीं पाया गया, जिसके बाद एसएसबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चालक ने पूछताछ में अपना नाम शहजाद निवासी ग्राम कोटिया थाना शोहरतगढ़ बताया। उसके पास कोई कागजात मौजूद नहीं था। इसी क्रम में सीमा चौकी ककरहवा में तैनात एसएसबी जवान भी सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान दो साइकिल पर 07 बोरी यूरिया लाद कर दो युवक नेपाल की ओर ले जाते हुए दिखाई दिये। ककरहवा के जवानों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह साइकिल समेत यूरिया की बोरी छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गये। एसएसबी के जवान ने अलग-अलग स्थानों से बरामद किये खाद व वाहन के साथ पकड़े गये तस्कर को बढ़नी कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। बढ़नी कस्टम ऑफिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here