मुल्क में अमन चैन और भाई चारे की दुआ के साथ पुरा हुआ 41 दिन का वजीफा

0
152

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/डाला- स्थानीय नगर क्षेत्र डाला के चुड़ी गली में मुल्क में अमन चैन और आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए
आरीफ हुसैन रजवी द्वारा 41 दिन का वजायफ को पुरा किया गया और मुल्क में अमन-चैन,शांति और आपसी भाई चारे के लिए दुआ मांगी गई। कार्यक्रम में मौलाना मुनव्वर हुसैन सकाफी द्वारा तकरीर की गई और देश में मुहब्बत और अमन का पैगाम दिया गया।आरीफ हुसैन रजवी ने बताया सभी मजहब आपसी सौहार्द की बात सिखाते है तथा सभी मुल्क में अमन चैन के लिए प्रार्थना करते हैं।आरीफ हुसैन रजवी ने आगे बताया कि समय- समय पर लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 2018 में दिल्ली के मांडी पहाड़ी,2019 में छत्तीसगढ़,2021 में राबर्ट्सगंज के भटौलिया गांव,2022 में उरमौरा तथा 2023 में भटौलिया राबर्ट्सगंज में 41 दिन की कठिन तपस्या करते हुए लोगों में आपसी प्रेम को मजबूत करने,सभी को सही रास्ते पर चलते हुए मुल्क में अमन चैन के साथ एक दुसरे की मदद करने का मंत्र दिया गया।आरीफ हुसैन रजवी ने अपनी तकरीर में नौजवानों को खासतौर पर पैगाम दिया कि हमें छोटो से प्यार,मां-बाप की खिदमत,बड़ों की इज्जत के साथ साथ,उलेमाओं व इमाम की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए।गलत कामों से तौबा करते हुए मुल्क की तरक्की के लिए दिन रात मेहनत करनी चाहिए।उन्होंने तेजी बदलती दुनिया पर अपनी राय देते हुए बताया कि दुनिया में बदलाव बहुत तेजी से हो रहा हैं जिसका असर सीधे घर के लोगों पर पड़ रहा हैं।आज के समय में सही और ग़लत का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। ऐसे में हमारे बुजुर्गों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि अपने घरो में बच्चों को नेक नसीहतों के साथ सही ग़लत का पहचान करावे जिससे बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ, व्यवहारिक ज्ञान भी हो सके।
इसी क्रम में डाला क्षेत्र के चुड़ी गली में 41 दिन का वजायफ पुरा होने पर दुवाखानी करते हुए देश में अमन चैन की दुआ के साथ सभी के लिए लंगर का आयोजन भी किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here