फजर की 40 नामज़ पढ़ने वालों बच्चों को मिला तोहफा

0
96

40 children of Fajar received gifts from children

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya) नामज़ के लिए मुस्लिम समाज के बच्चों को जागरूक करने के लिए एक मुहिम चलाई गई जिसमें 40 दिन बिना नागा किये हुए सुबह फजर की नमाज पढ़ने वाले 10 नमाज़ियों को इनाम देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। अयोध्या के दुराही कुँवा स्थित मस्जिद मुजफ्फर शाह आलमगीरी मस्जिद के पेश इमाम व पीर तरीक़त हज़रत सैय्यद मोहम्मद एखलाक अहमद लतीफी द्वारा पिछले दिनों ये एलान किया था कि जो बच्चा 40 दिन बगैर नागा फजर की नमाज अदा करेगा उसे एक साइकिल बतौर तोहफा भेंट की जायेगा। इसी कड़ी में करीब एक दर्जन बच्चों व बड़े बुजुर्गों ने अपना नाम लिखवाया था, जिसके तहत 19 फरवरी से 31 मार्च तक 10 लोगों ने नामज़ फजर अदा की।
जिसमे मोहम्मद हाशिम ने बिना नागा किये हुए अपने 40 दिन पूरे किए जिन्हें पहले इनाम के रूप में साइकिल व सैकंड आने वाले बच्चों को स्टेंड फैन, तीसरी पोजिशन पर आए हुए बच्चों को सीलिंग फैन सहित अन्य उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस दौरान पीर तरीक़त सैय्यद एखलाक अहमद की अध्यक्षता में जुमा की नामज़ के बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ और लंगर कराया गया। इस दौरान अपनी तक़रीर में मौलाना सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा कि इस्लाम में नामज़ का एक अलग महत्व है। अल्लाह को राजी करने के लिए सबसे बेहतर इबादत नामज़ है। हमें अपने परिवार को पांचो वक्त की नामज़ पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए जिससे हम क़यामत के दिन अल्लाह के सामने रुसवा होने से बचें। इस मौके पर आज़म क़ादरी, अब्दुल वाहिद कुरैशी, हाजी इरशाद अली, नौशाद आलम, मुन्ना कुरैशी, अता उल्लाह राइनी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here