अलीगढ़ । पुलिस अधीक्षक अपराध के निकट पर्वेक्षण में साइबर सेल अलीगढ/थाना रोरावर पुलिस टीम के द्वारा साइबर अपराध की घटनाओं के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रोरावर पुलिस व जनपदीय साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना रोरावर क्षेत्र से 4 साइबर संगठित गिरोह के अपराधी
1.रिजवान पुत्र स्व0 सलीम निवासी चांद तारा वाली गली ऊपरकोट थाना कोतवाली जिला अलीगढ
2. इमरान पुत्र नवाब खां स्टेडियम के पीछे शाहपपुर कुतुब रोड थाना रोरावर जनपद अलीगढ
3.फैसल पुत्र अकरम निवासी सबा मार्केट मामूदनगर थाना रोरावर जनपद अलीगढ
4.समीर पुत्र दिलशाद निवासी असद स्कूल के पीछे एडीए कालोनी थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ को भीमपुर सलेमपुर रेलवे पुल से गिरफ्तार किया गया।





