39वीं राष्ट्रीय वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

0
276
39वीं राष्ट्रीय वूमेंस फुटबॉल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ
39वीं राष्ट्रीय वूमेंस फुटबॉल चैंपियनशिप के तत्वाधान में आयोजन समिति की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में ओईएफ स्टेडियम फूलबाग में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए आयोजन समिति की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा किया गया है।
महापौर कमला पांडे ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। क्योंकि यह समाज की नई दिशा को तय करते हैं। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी जोर देते हैं उस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होना जरुरी है। और आयोजक का भी महापौर ने उत्साह वर्धन किया और कहां आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन आप जरूर कराइएगा। हमारा आपको सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। आयोजन समिति की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने कहा कि 12 टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। आज दो टीमों के बीच मैच होगा। और प्रतिदिन चार टीमों के बीच मैच होंगे। पहला मैच 8 से 10, दूसरा मैच 11 से 1, तीसरा मैच 3 से 5, चौथा मैच 3:30 से 7:30 होगा। इसका फाइनल 30 मार्च होगा। समारोह में गोपाल शर्मा पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी एवं नीतू डेविड पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं अर्चना मिश्रा पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी तथा भारती राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति की चेयरमैन उपस्थित रही। यह की प्रतियोगिता के सभी मैच ओईएफ स्टेडियम के बी ग्राउंड पर खेले जाएंगे। फुटबॉल प्रतियोगिता में इजहार अहमद सचिव, शरद मोहन पांडे, सुभाष शर्मा, डॉ आरपी सिंह, खेल निदेशक कानपुर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर,  साबिर अली खान, महासचिव वूमेंस फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, संजय सिंह पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथलीट खिलाडी, उपेंद्र मिश्रा मिडास ग्रुप, नीलम खेमिका, शुद्ध प्लस मसाला ग्रुप, मिनी सक्सेना, आफरीन खान, शशि प्रभा सिंह, शालिनी सिंह, फैसल रहीम प्रकाश एवं श्यामू तथा अन्य गणमांय हस्तियां मौजूद रही।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here