कोविड बूस्टर डोज महाअभियान में 380 लोगों को लगा टीका

0
69

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के मथौली बाजार स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग व महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से कोविड बूस्टर डोज का टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिसमें सभी छात्र, छात्राओं, अभिभावकों व स्थानीय लोगों का टीकाकरण किया गया।
महा अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुर्यभान कुशवाहा ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव को बूस्टर डोज लगवाने के बाद अभियान की शुरुआत की गई।
बूस्टर डोज देने के लिये महाविद्यालय में तीन स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई थीं। जिसमें 130 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगा। तथा वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली के अन्तर्गत कुल
380 लोगों को बूस्टर डोज लगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ अरूण कुमार श्रीवास्तव, रमेश यादव, शकील अफगन, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सुर्यभान कुशवाहा, वैक्सीन इंचार्ज राकेश कुमार मद्धेशिया, आदित्यनाथ सिंह, बीपीएम सुनील कुमार, अल्पना पांडेय, प्रियंका शर्मा, दिप्ती वर्मा, सपना पांडेय, शबनम खातुन, रिंकी आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here