अवधनामा संवाददाता
वर्षों से रेलवे अंडर पास की मांग कर रहे है चकिया के लोग
कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोरखपुर नरकटिया रेल खण्ड पर चकिया गांव के सामने ट्रेन की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची बोदरवार चौकी की पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक चकिया का निवासी था।
कप्तानगंज थानाक्षेत्र के चकिया गांव के लोग वर्षों से रेल अण्डर पास बनाने की मांग कर रहे है, लेकिन अबतक ग्रामीणों को शासन प्रशासन से सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिलता रहा है, जबकि चकिया गांव के सामने दर्जनों लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से अब तक मौत हो चुकी है। इस मार्ग से दर्जनों स्कूली बच्चें तथा ग्रामीण प्रति दिन रेल ट्रैक पार कर बोदरवार तथा कप्तानगंज आते जाते है। सोमवार को चकिया निवासी मनोज यादव उम्र 38 वर्ष पुत्र रामराज घर से खेती के काम से निकले थे। मनोज सुबह 9:30 बजे के करीब बड़हरा ईट भट्टे के सामने चकिया गांव के करीब रेल ट्रैक पार कर खेत की ओर जा रहे थे। तब तक गोरखपुर की ओर से आ रही नरकटिया स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गई है। सूचना पर बोदरवार चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल व उप निरीक्षक नरेन्द्र गोंड के नेतृत्व में पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने पंचनामा बनवाकर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कुशीनगर भेज दिया है।
मूर्ति विसर्जन करने गए युवक की मौत
खड्डा, कुशीनगर। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खड्डा थाना क्षेत्र के लखुआ लखुई गांव निवासी मिथिलेश गुप्ता (24) मूर्ति विसर्जन करने जुलूस में गया था। बहोर छपरा गांव के पास संदिग्ध हाल में सड़क पर चोटिल अवस्था में गिरा पड़ा था। आधी रात को परिजन पहुंचे और तुर्कहा सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मचा है।