एनसीएल से नवंबर माह में सेवानिवृत्त हुए 37 कर्मी

0
166

अवधनामा संवाददाता

एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में आयोजित किया गया अभिनंदन समारोह

सोनभद्र/ सिंगरौली।  सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से नवंबर माह में कुल 37 कर्मी सेवानिवृत्त हुए जिनमें 5 अधिकारी व 32 कर्मचारी शामिल हैं।

इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मी श्री तिहारू राम (पम्प ऑपरेटर) के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान एनसीएल के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री राजेश चौधरी, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्री विक्टर कुजुर व मुख्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री राजेश चौधरी ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मी के सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए एनसीएल में उनके कार्यकाल के दौरान ईमानदारीपूर्ण व्यवहार व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इसके साथ ही श्री चौधरी ने उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया।

इस क्रम में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मी श्री तिहारू राम ने एनसीएल के अपने लंबे कार्यालयीन जीवन की यात्रा से जुड़ी हुई भावपूर्ण यादों को साझा किया।

गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के सम्मान में सेवानिवृत्त सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here