हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को रिफ्तार किया है। युवक की पहचान विनोद पुत्र घीसा राम निवासी ठरवा के रूप में हुई है। एनसीबी फतेहाबाद यूनिट ने 3 सितम्बर को गांव ठरवा से एक नशा तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके पास से 3530 नशीली गोलियां बरामद की थी। विनोद इस मामले में मुख्य आरोपी था। शुक्रवार को इस बारे जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने को लेकर एनसीबी टीम सहायक उपनिरीक्षक सुर्यकान्त के नेतृत्व में गांव चंदड़ में मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि विनोद उर्फ विलायती पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव ठरवा नशीली गोलियां बेचने का धन्धा करता है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने गांव ठरवां में उसके घर में छापेमारी कर उसे काबू किया और उसके कब्जा से 2780 नशीली एल्पराजोलम गोलियां वा 750 नशीली ट्रामाडोल गोलियो कुल 3530 नशीली गोलियां बरामद की गई थी। यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने असल सह आरोपी विनोद को काबू किया है। कपिल देव ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि इस केस का एक किरदार विनोद भी है। इस मामले में सह आरोपी से भी गहनता से पूछताछ करके आगामी कार्यवाही कानून अनुसार अमल में लाई जाएगी। इस केस की जांच के दौरान अन्य कोई भी व्यक्ति, साक्ष्य यदि सामने आयेगा तो उसको भी कानून की पालना करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Also read