35 विद्यार्थियों ने लिया परिजनों को साक्षर करने का संकल्प

0
179

अवधनामा संवाददाता

नयी दिशा ने शुरू किया हर हाथ कलम अभियान

हाटा, कुशीनगर। नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा देश को साक्षर बनाने में अपना योगदान देते हुए गुरुवार को हाटा विकास खण्ड के ग्राम सभा भठही बाबू स्थित जूनियर हाईस्कूल से हर हाथ कलम अभियान की शुरुआत की गई। संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र की प्रेरणा से विद्यालय के 35 विद्यार्थियों ने अपने परिजनों को साक्षर करने का संकल्प लिया। इन सभी को संस्थान की तरफ से स्लेट, चॉक और किताब भेंट किया गया। डॉ0 हरिओम ने कहा कि हर घर में पढ़े लिखे लोग हैं। हम केवल अपने-अपने घर को साक्षर कर लें तो देश स्वतः साक्षर हो जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व शाखा प्रबंधक नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को शुभ कार्य हेतु बधाई दिया। प्रधानाध्यापक प्रवीण राव ने स्वागत व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षक अमित सिंह, देवानंद गौड़ सहित परिजनों को साक्षर करने का संकल्प लेने वाले आयुष, भोला, अभिषेक, राज, टुनटुन, सुधाकर, पवन, कृष्णा, बसंत, अंकित, किशन, अंशु, अनुष्का, अरीशा, खुशी, प्रीति, कुमकुम, पायल, निधि, सोनाली, आंचल, निर्जला, खुशबू, शिवांगी, संजना, सोनाली, सिमरन, जूही, अंशिका, संजना, आंचल, शिवांगी, अराधना, अभिषेक, कृष्णा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अमित राव के लाडले युग के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण व जलपान हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here