Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeMarquee16 गर्भवती के साथ 34 बच्चों का हुआ टीकाकरण

16 गर्भवती के साथ 34 बच्चों का हुआ टीकाकरण

भनवापुर के बौरडीह में अधीक्षक ने इंकार परिवारों को प्रेरित कर कराया टीकाकरण
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम व बौरडीह में शनिवार को वीएचएसएनडी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 16 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण के साथ ही 34 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ब्लॉक रिस्पांस टीम के साथ ग्राम बैरडीह में पहुंचकर गांव में टीकाकरण से उदासीन बच्चो अंकुर, हुसैन,अजीत गोविंद तथा शबनम के अभिभावक को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए सभी बच्चों को टीकाकरण करवाया गया तथा अधीक्षक के द्वारा छाया एकीकृत टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान एएनएम सीमा के द्वारा 11 गर्भवती महिला समेत कुल 24 बच्चों सेवा दी गई थी। आशा के द्वारा किए गए कार्यों के भौतिक सत्यापन में कमी पाए जाने के कारण आशा को कड़ी चेतावनी देते हुए एक महीने के भीतर कार्यो में सुधार सुनिश्चित के लिए निर्देशित किया तथा आशा बहू को आशा डायरी के प्रत्येक भाग को पूरा करने की बात की। बीएमसी सूर्यदेव सिंह के द्वारा आशा बहू को टीकाकरण से उदासीन परिवार की सूची बनाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की बात की गई। इस दौरान राजीव कुमार त्रिपाठी, एएनएम तारामती, दुलारी, रीना, शिवानी आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular