32वें अन्तर्राज्यीय स्वास्थ्य मेले का हुआ समापन

0
137

अवधनामा संवाददाता

वनवासी, अति पिछड़े परिवारों के बीच जाकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुखद पहल-मा0 मंत्री

योग और आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी में लोगों ने अपने को किया सुरक्षित-मा0 मंत्री

सोनभद्र/ ब्यूरो डाॅ0 दया शंकर मिश्रा दयालू जी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने आज सर्किट हाउस सोनभद्र में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में आयोजित 32वें अन्तर्राज्यीय स्वास्थ्य मेला के समापन समारोह पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महार्षि चरक वनांचल स्वास्थ्य सेवा यात्रा के माध्यम से वनवासी अति पिछड़े परिवार के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने की यह जो मुहिम चलायी गयी है, यह बहुत ही सराहनीय कदम है, इस मुहिम के माध्यम से वनवासी परिवारों में जाकर उन्हें स्वस्थ्य होने के लिए दवा उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि उन्हें स्वस्थ्य रहने हेतु किये जा रहे क्रिया-कलापों की जानकारी उपलब्ध करायी जा सके, मा0 मंत्री जी ने कहा कि योग और आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी में लोगों ने अपने को स्वस्थ्य रखते हुये इस महामारी का सामना किया, उन्होंने कहा कि यह आयुर्वेद के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारियों का ईलाज संभव होता है, उन्होंने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था उपलब्ध करायी है, जिससे कि गरीब परिवार के लोगों को 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, इस प्रकार से कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मीड-डे-मील योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं भी सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, इस दौरान उन्होंने कहा कि वनवासी सेवा आश्रम के माध्यम से जो यह जन कल्याण के हितार्थ स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, इससे लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं, भविष्य में अगले वर्ष जब भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा, तो और बेहतर व्यवस्था के साथ मेले का आयोजन कराया जायेगा और अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। इस दौरान सह संगठन प्रमुख श्री मनोज जी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन से ग्रामीणांचल के वनवासी, आदिवासी परिवारों को ईलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों को जो ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी वह बहुत ही सराहनीय कार्य है, इस स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग करने वाले डाॅक्टर व अन्य स्वास्थ्य मेले से जुड़े अधिकारीगण जिन क्षेत्रों में जिन बीमारियों से सम्बन्धित अधिक समस्याएं हैं, उनके सम्बन्ध में वाट्सअप गु्रप व अन्य माध्यम से अवगत करायेंगें, तो उन क्षेत्रों में उन बीमारियों को दूर करने हेतु जो भी कार्य संभव होगा, वह जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। इस दौरान मा0 मंत्री जी स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग करने वाले डाॅक्टर सहित अन्य स्टाफों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, इस दौरान मा0 मंत्री जी ने सर्किट हाउस परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत स्कूल के छात्राओं को साईकिल का वितरण भी किये। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवाकुंज आश्रम के सह संगठन मंत्री श्री आनन्द जी ने किया। इस मौके पर राज्य सभा सांसद श्री रामसकल,मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, श्री आलोक चतुर्वेदी सह मंत्री, श्री राम पाठक, देव नारायण खरवार, अनिल धनगर, रामसेवक खरवार, श्री शिव प्रसाद, डाॅ0 विजय राय, डाॅ0 के0के0 द्विवेदी, डाॅ0 मनीष मिश्रा, डाॅ0 आशुतोष पाठक, जे0सी0 विमल सिह अध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के पश्चात मा0 मंत्री जी ने लोढ़ी में स्थापित 50 शैय्या बेड के आयुर्वेद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया परिसर में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किये, इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि अस्पताल परिसर में पौध रोपित किये जाये और जल आपूर्ति हेतु सेफ्टी टैंक की स्थापना की जाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here