Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarh32 वर्षीय युवक की नाले में गिरने से मौत

32 वर्षीय युवक की नाले में गिरने से मौत

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया। घर से टहलने निकले 32 वर्षीय युवक की नाले में गिरने से हुई मौत। बता दें कि थाना क्षेत्र के बेनी गौरा निवासी अजीत राजभर पुत्र स्वर्गीय सुभाष राजभर जो आज सुबह लगभग 7:30 बजे अपने घर से कहकर टहलने के लिए निकला था कि रास्ते में फिसल कर नाली में गिर गया जिसमें से वह दोबारा उठ नहीं पाया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब उसे देखा तो परिजनों तथा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी शायद इसी कारण नाली में गिरकर दम घुटने से उसकी मौत हो गई होगी। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाई थे तथा मृतक के पास दो बच्चे जिसमे लड़का सत्यवीर 7 वर्ष व लड़की आस्था 4 वर्ष है। मृतक की माता मीना व पत्नी शकुंतला का रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की माता के तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular