अवधनामा संवाददाता
हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कछौना एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चठिया धनवार शाहाबाद, हरदोई में शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6, 7, 8 व 9 में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा आज राजकीय इण्टर कालेज, हरदोई में पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। उक्त दोनों विद्यालयों के सभी कक्षाओं में प्रवेश हेतु कुल 339 आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे। जिसके सापेक्ष 314 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये।