तालाब में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत

0
187

अवधनामा संवाददाता

शौच करने गया था युवक, पैर फिसलने से तालाब में डूब गया

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के कप्तानगंज–पिपराइच मार्ग के किनारे स्थित जगदीशपुर हैचरी तालाब पर शौच के लिए गए एक 30 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से तालाब में गिरने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार अविनाश पांडेय पुत्र अमृत पांडेय उम्र 30 वर्ष मंगलवार को घर से निकला और घर वापस नहीं लौटा। प्रत्यक्षदर्शिय़ो के अनुसार अविनाश मंगलवार की शाम शौच के लिए जगदीशपुर तालाब के किनारे पहुचां जहा उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।परिजन उसे ढूंढते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह उसका शव थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सड़क के किनारे स्थित तालाब में उतराता हुआ मिला। उसके बाद वहा आसपास के लोग जुट गए और शव को तालाब से बाहर निकलवाकर शव की शिनाख्त करवाने मे जुट गए। मृतक की पहचान अविनाश पांडेय पुत्र अमृत पाण्डेय के रूप में हुई। इस घटना की सूचना पाकर परिजन और गांव के लोग भी पहुंच गए। तभी किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाने से उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल सोनदेव यादव, कांस्टेबल पंकज कुमार, गुड्डू राजभर, अमित कुमार, सर्वेश, मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबध में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here