अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी 30 वर्षीय नवविवाहिता आलिया बानो पत्नी मोहम्मद इश्तियाक का शव मंगलवार दोपहर घर के भीतर कमरे में दुपट्टे के सहारे संदिग्ध अवस्था में छत के पंखे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर ग्राम प्रधान बब्बन यादव, पूर्व प्रधान देवेंद्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्लिम शेख सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों द्वारा कमरा खोल कर विवाहिता का शव नीचे उतारा गया और आनन-फानन सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन तब तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी।
जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर 112 पीआरबी पुलिस व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव, महिला उपनिरीक्षक पूजा राज, पुलिस टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंची तथा परिजनों से पूछताछ की। पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना की जानकारी होने के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग भी उसकी ससुराल पहुंचे। ग्राम प्रधान बब्बन यादव ने बताया कि मृतका की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व हुई थी। अभी कोई संतान नहीं है। मायका सुल्तानपुर जनपद के तिवारीपुर में है। मृतका की मां, चाचा और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है तथा कोतवाली में तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ससुराल के लोगों द्वारा मृतका का शव पुलिस के पहुंचने से पूर्व नीचे उतार लिया गया था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के मायके पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया विवाहिता द्वारा खुदकुशी किए जाने की लोगों में चर्चा है।
Also read