तीस फीसदी रोगियों की हुई स्क्रीनिंग

0
8
डी एम ने पोर्टल देखकर की टी बी अभियान की समीक्षा
अमेठी।जिलाधिकारी निशा अनंत ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जायस के निरीक्षण के दौरान  टी बी अभियान की प्रगति का अनुश्रवण किया। निरीक्षण के दौरान 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की प्रगति का जिलाधिकारी द्वारा अनुश्रवण किया गया तथा नि:क्षय शिविर का अवलोकन किया गया। नि:क्षय शिविर के माध्यम से प्रतिदिन लगभग प्रति केंद्र 60-70 लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचओ से नि:क्षय पोर्टल खुलवाकर फॉर्म-1 तथा फॉर्म-2 की फीडिंग की जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी लक्षणयुक्त व्यक्तियों की नाॅट से स्पुटम जांच कराई जाए। जनपद में तीन एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती हो चुकी है एक्स-रे टेक्नीशियन की रोस्टर वार ड्यूटी लगाते हुए एक एक्स-रे टेक्नीशियन से 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित एक्स-रे मशीन का संचालन सुनिश्चित कराया जाए जिससे अधिकतम व्यक्तियों की जांच कराई जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय 17 माइक्रोस्कोप स्थापित हैं, जिसमें से 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित एवं संचालित हैं। जनपद में वर्तमान में 3 एक्स-रे (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर अमेठी व गौरीगंज) में मशीन संचालित हैं एवं अभियान हेतु उपलब्ध कराई गई एक डिजिटल एक्सरे मशीन संचालित है। जनपद अमेठी में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के दौरान कुल 215000 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य प्राप्त हुआ है लक्ष्य के सापेक्ष  26 दिसंबर 2024 तक कुल 64355 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। लक्षणयुक्त पाए गए व्यक्तियों में 204 की सी0बी0 नाॅट जांच, 383 माइक्रोस्कोप एवं 234 का एक्सरे किया जा चुका है, जिसमें से 115 व्यक्ति टीबी धनात्मक नोटिफाइड किए गए हैं। समस्त धनात्मक पाए गए रोगियों का उपचार शुरू करा दिया गया है।सी एम ओ  डा अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी में 1 जनवरी 2024 से अब तक कुल 3573 मरीज धनात्मक पाए गए हैं। जिन्हें समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है। जनपद में 196 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर नि:क्षय शिविर का आयोजन किया जा रहा है प्रत्येक नि:क्षय शिविर में प्रतिदिन लगभग 70-80 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। आशाओं का संवेदीकरण कर अभियान के प्रचार प्रसार हेतु हैंडबिल वितरित किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here