30 अक्टूबर 1990 बलिदान वीर बलिदानी कारसेवक स्मृति दिवस

0
428

अवधनामा संवाददाता

हिंदू महासभा ने दी वीर बलिदानी कारसेवकों को भावभीनी श्रद्धांजलि

अयोध्या। 30 अक्टूबर 1990 को कारसेवकों के ऊपर हुए गोलीकांड में बलिदान कार्य सेवकों को हिंदू महासभा द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उन्हें नमन किया गया इस अवसर पर 1992 के कारसेवक एवं हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में वीर बलिदानी कारसेवकों वासुदेव गुप्ता तथा राजेंद्र धारिकार के आवास पर पहुंचकर बलिदानों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया, इस अवसर पर हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष पांडेय ने कहा कि एक ओर जहां अयोध्या की पवित्र पावन भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आज भी बलिदानी कार्य सेवकों की परिवार न्याय पाने की आस में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, कार सेवकों के परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध किंतु दुर्भाग्यवश ऐसा हो नहीं सका, श्री पांडेय ने आगे कहा कि वर्षों से उनके द्वारा कारसेवकों के परिवारों की बदहाल स्थिति पर केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, आंदोलन किया जा रहा है, किंतु सरकारें व उनके जनप्रतिनिधि इस विषय पर मौन साधे हुए हैं, उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है , श्री पांडेय ने यह आरोप लगाया कि जब बलिदानी कार सेवकों के परिवार इन जनप्रतिनिधियों के पास मदद की आस से पहुंचते हैं तो उन्हें , अपमानित कर, वहां से भगा दिया जाता है, श्री पांडेय ने बलिदानी कर सेवकों के परिवारों को बुनियादी सुविधाएं देने के साथ-साथ बंद रहे भव्य राम मंदिर परिसर में नौकरी देने की मांग की है, इसके साथ ही साथ अयोध्या की प्रमुख सड़कों का नाम बलिदानी कर सेवकों के नाम पर तथा उनके नाम पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने की मांग केंद्र व राज्य सरकार से की है हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि वीर बलिदानी कारसेवकों की उपेक्षा मन को विचलित करने वाली है, बेईमान सुखी है और जिन्हें सुख मिलना चाहिए था वह दुखद स्थिति में है योगी सरकार को शीघ्र अति शीघ्र इस पर ध्यान देना ही होगा, इस अवसर पर एक पत्र के माध्यम से एक ईमेल मुख्यमंत्री हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय द्वारा योगी आदित्यनाथ जी महाराज को भेजा गया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से समय लेने की मांग करते हुए उनके समक्ष वीर बलिदानी कारसेवकों की बदहाल स्थिति को सुधारने हेतु मांग पत्र सौंपने की बात की है, बलिदानी कारसेवकों को श्रद्धांजलि प्रदान करने वाले प्रमुख लोगों में वासुदेव गुप्ता के पुत्र संदीप गुप्ता, ,रविंद्र कुमार धरिकार, छोटू पाठक,सोनी देवी, सोनाली धरिकार, जोगेंद्र धरिकार, रुचि धरिकार, शिवानी, लकी, मुस्कान, आलोक, चेतन, इशारा विनय शिवा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here