शास्त्री नगर में 3 दुकाने जलकर हुई ख़ाक,सांत्वना देने पहुंचे विधायक

0
168

News 03,photo no.0084
कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत शास्त्री नगर में 3 दुकाने जलकर हुई ख़ाक विधायक ने आसपास शास्त्री नगर सब्जी मंडी में शास्त्री नगर पुलिस चौकी के सामने, ज्ञान निकेतन स्कूल के पास, तीन दुकानों में भीषण आग लग जाने से तीनों दुकानें जलकर खाक हो गई।तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गई,मौके पर पुलिस भी पहुंची और भारी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया।लेकिन तब तक काफी बड़ा नुकसान हो चुका था।जिसमें एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान थी,जिसमें पूरा फर्नीचर सहित, तमाम लोगों की मोटरसाइकिलें जो बनने( रिपेयर) के लिए आई थी, वह सब की सब, जलकर खाक हो गई।उक्त घटना में, तीनों दुकानों का लाखों का सामान,जलकर खाक हो गया। आस पास पड़ोस में, रहने वाले लेबर कॉलोनी निवासियों में हड़कंप मच गया।धुयें का बड़ा गुबार उठने लगा,लोगों ने,घरों से निकलकर भागकर, अपनी जान बचाई।ईश्वर की कृपा से, किसी की जान पर कोई आफत नहीं आई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here