5 बाईक, 3 स्कूटी व वाहनों के कटे हुए स्क्रैप के पार्टस बरामद
सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस व अभिसूचना विंग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 5 बाईकें, 3 स्कूटी व मोटर साइकिल स्कूटी के कटे हुए स्क्रैप के पार्ट्स व 03 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर वाहन चोरांे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मण्डी पुलिस व अभिसूचना विंग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान चिलकाना अड्डे से करीब 10 मीटर चिलकाना की ओर से अभियुक्त अमसल पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड से बाईक, मौहम्मद अहमद पुत्र मौहम्मद फरहान निवासी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान से एक स्कूटी एक्टिवा व अनस पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला सिराजान थाना कुतुबशेर से स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर निर्माणाधीन न्यू हाईवे अम्बाला रोड़ 62 फुटा रोड़ से दाहिनी तरफ रजवाहे के किनारे पर पोपलर की टहनी व पत्तों के नीचे से चोरी की 5 बाईक, 3 स्कूटी व बाईक व स्कूटी के उपकरण तथा कटी हुयी गाड़ियां बरामद की गयी। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, अभिसूचना विंग के उपनिरीक्षक मुबारिक हसन, अजय प्रसाद गौड़, उपनिरीक्षक थाना मण्डी संजय शर्मा, हैड कांस्टेबल हेमन्त, कांस्टेबल सुशील, हैड कांस्टेबल मौ0 शाहनवाज, राजवीर, सुहैल खान, संजय सोलंकी, कांस्टेबल सचिन शर्मा, सुमित शर्मा, अनुराग शामिल रहे।