Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeLucknowमड़ियांव में दो पक्षो के बीच विवाद के बाद चली गोली 3...

मड़ियांव में दो पक्षो के बीच विवाद के बाद चली गोली 3 घायल

लखनऊ। दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार की शाम मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज के करीब नया पुरवा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष की तरफ से फायरिंग कर दी गई जिसमें 3 लोग घायल हो गए। दीपावली के त्यौहार के मौके पर गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस के आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। एडीसीपी उत्तरी का कहना है कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत  फैजुल्लागंज चौकी के पास नया पुरवा मोहल्ले में मंगलवार की शाम दो पक्षों में अचानक मारपीट के बाद फायरिंग शुरू हो गई जिसमें 3 लोग 22 वर्षीय अभिलाष उर्फ रोहित 22 वर्षीय धीरज और 24 वर्षीय अमन घायल हो गए। नया पुरवा मोहल्ले में गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि छर्रे लगने से घायल हुए सभी 3 लोगों की हालत खतरे से बाहर है । एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर का कहना है कि नया पुरवा में दो पक्षों के बीच झगड़े के बाद एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं उन्होंने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं । बताया जा रहा है कि नया पुरवा में सिकेरा नाम के युवक से कुछ लोगों ने अल्टो कार से आकर गाली गलौज की थी बताया जा रहा है कि सिकेरा नाम के युवक ने अल्टो से आए लोगों पर ईंट पत्थर चलाए तो दूसरे पक्ष की तरफ से फायरिंग कर दी गई जिसमें सुलभ शौचालय पर कार्यरत अभिलाष उर्फ रोहित धीरज और अमन के छर्रे लग गए और तीनों लोग घायल हो गए घायलों में अभिलाष के ज्यादा छोटे लगने की बात कही जा रही है । एडीसीपी का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा । अभी ये स्पष्ट तौर से पता नहीं चल सका है कि दोनों पक्षों में विवाद किस बात को लेकर हुआ था हालांकि लोगों का कहना था कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी जिसकी वजह से आज फायरिंग जैसी घटना घटित हो गई।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular