कुशीनगर। शनिवार को कुशीनगर पुलिस ने अलग अलग मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में दोनों पशु तस्करों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने पशु तस्करों के पास से अवैध तमंचा मय कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल सहित पांच राशि गोवंश बरामद किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार कुबेरस्थान क्षेत्र में एक पशु तस्कर गौकश की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना के आधार पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें कुबेरस्थान, पडरौना कोतवाली, रविंद्रनगर धूस व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुबेरस्थान के सेमरा हरदो कठकुइयां ढाला रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। जिसकी पहचान मनौव्वर पुत्र गुलाब हुसैन निवासी बसहिया बनवीरपुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। इसी तरह कसया थाना क्षेत्र में भी पुलिसिया मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल हो गया। घायल पशु तस्कर के साथ एक अन्य सहित दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर एक पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर ले जाए जा रहे 05 राशि गौवंश व 02 अवैध तमंचा मय कारतूस, लकड़ी का ठीहा आदि बरामद किया।
कसया पुलिस को मुकामी थाना क्षेत्र में कुछ पशु तस्करों, गौकश के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना के आधार पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें कसया, हाटा कोतवाली, तरया सुजान, तमकुहीराज एवं पटहेरवा थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कसया क्षेत्र के हिरण्यपुर कट के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें अभियुक्त एक घायल हो गया। जिसकी पहचान बाबूद्दीन पुत्र साबिर निवासी ग्राम नरहवा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार के रुप में हुई है तथा उसका एक अन्य साथी तबरेज पुत्र हारून निवासी कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।