विभूतिखण्ड में रिटायर इंजीनियर को बंधक बना कर लूटने वाले 3 गिरफ्तार

0
161
सोमवार की रात हुई थी सनसनीखेज़ घटना 
अमीनाबाद पुलिस को मिली सफलता 2 फरार चोर गिरफ्तार
लखनऊ ।  लखनऊ कमिश्नरेट के 2 थानों की पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभूति खंड पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया तो अमीनाबाद पुलिस ने दो चोर गिरफ्तार किए हैं। लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन अंतर्गत विभूति खंड थाना क्षेत्र में सोमवार की रात 2 दिन पूर्व किराए के मकान में रहने वाले बुजुर्ग इंजीनियर के हाथ पैर बांधकर चाकू की नोक पर लूटपाट की घटना का विभूति खंड पुलिस और डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम ने खुलासा करते हुए बिठूर कानपुर के रहने वाले दो चचेरे भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर रिटायर इंजीनियर के घर से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है । विभूति खंड पुलिस के द्वारा बिठूर कानपुर नगर के रहने वाले अभिषेक गौड़ और उसके चचेरे भाई अभिषेक गौड़ उर्फ गोलू, कल्याणपुर कानपुर के रहने वाले गौरव सविता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि इसी महीने की 8/ 9 अगस्त की रात वास्तु खंड विभूति खंड में किराए के मकान में रहने वाले आर एंड सी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के रिटायर इंजीनियर रामपाल सिंह के घर में मेहमान बन के आए इन्हीं लोगों के द्वारा रामपाल सिंह को बिजली के तार से बंधक बनाकर चाकू की नोक पर उनके हाथ की घड़ी 9 हज़ार रुपए, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व अन्य सामान लूटने के साथ ही 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी । रिटायर इंजीनियर रामपाल सिंह ने पुलिस को बताया था कि गिरफ्तार किए गए अभिषेक गॉड और उसका चचेरा भाई अभिषेक गौड़ उर्फ गोलू उनका पूर्व परिचित है और 10 दिन पहले ये दोनों लोग आए थे और उनके घर मे ठहरे हुए थे 8/9 अगस्त की रात में इन दोनों का मित्र गौरव सविता आया जिसने अपने आप को नामी बदमाश असलम बताया और तीनों ने मिलकर उन्हें बिजली के तार से बांधने के बाद उनके मुंह में चादर का कपड़ा ठूंस दिया और उनकी नकदी व अन्य सामान लूट लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों ने रिटायर बुजुर्ग इंजीनियर रामपाल सिंह से गूगल पे और फोन पे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने का दबाव भी बनाया था। बुजुर्ग इंजीनियर को चाकू की नोक पर उनके घर में ही बंधक बनाकर लूटपाट करने के बाद ये तीनों बदमाश भाग गए थे । पीड़ित के द्वारा विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह घटना ने खुलासे के लिए विभूति खंड पुलिस के अलावा अपनी क्राइम टीम को भी लगाया था पुलिस की टीमों को आज कामयाबी मिली और बुजुर्ग रिटायर इंजीनियर को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया गया। विभूति खंड पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने इस तरह की और कोई वारदात को अंजाम दिया है या नहीं। इसके अलावा अमीनाबाद पुलिस के द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित फतेहपुर के रहने वाले प्रियांशु सैनी और रजनी खंड आशियाना के रहने वाले अंकित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर अमीनाबाद कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि 12 मार्च को गौतम पल्ली की रहने वाली अस्मा शमीम ने मुकदमा दर्ज कराया था कि अमीनाबाद में खरीदारी के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया था जिसमें मोबाइल व अन्य सामान थे। इस्पेक्टर अमीनाबाद ने बताया कि चोरी के इस मुकदमे में प्रियांशु सैनी और अंकित वर्मा के दो साथी पहले गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं जिनसे अस्मा शमीम का मोबाइल बरामद किया जा चुका है उन्होंने बताया कि पहले गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से हुई पूछताछ के आधार पर ही प्रियांशु सैनी और अंकित वर्मा को आज गिरफ्तार किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here