3 साल में एक पाई का भी नहीं हुआ काम………

0
432

शुक्रवार को सामाजिक संस्था समग्र विकास इंडिया के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के आवाहन पर गंगा निर्मलीकरण पखवारे की शुरुआत करते हुए ददरी घाट पर गंगा सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया।  संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक गंगा के घाटों पर फैले हुए पालीथीन, प्लास्टिक के पत्तल, गिलासें, फुल माला वह विविध प्रकार के कचरे को गंगा के भीतर एवं बाहर से एकत्र किया देखते देखते भारी मात्रा में कूड़ा कचरा एकत्र हो गया।
3 साल में एक पाई का भी नहीं हुआ काम_

सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दुबे ने कहा की केंद्र सरकार के 3 साल पूरा होने को है किंंतु गंगा निर्मलीकरण के नाम पर गाजीपुर में एक पाई का काम नहीं हुआ है। गंगा पहले से और भी प्रदूषित हुई है। गंगा का ऑक्सीजन लगातार खत्म होता जा रहा है तथा पानी में अठखेलियां करने वाले जलजीव अब विलुप्त अवस्था के कगार पर पहुंच गए हैं। गंगा में गिरने वाले एक दर्जन नालों के जल को रोकना तो दूर नाले पर जालियां तक नहीं लगाई गई जिससे कि गंगा में जाने वाला कचरा रुक सके।

गंगा का पानी आबे जमजम है-
जावेद अहमद एवं सामाजिक कार्य कार्यकर्ता मोहिनुद्दीन ने कहा कि गंगा का पानी आबे जमजम है जिससे हम वजू करते हैं गंगा सभी धर्मों की मां है जो जीव जंतुओं के साथ मानव मात्र का भी पोषण करती है।हम गंगा को मरते हुए नहीं देख सकते। गंगा निर्मलीकरण पर अपना विचार  रखते हुए अध्यक्षीय संबोधन में कुंभ नाथ जायसवाल ने कहा की गंगा में कचरा डालने वाली मिल फैक्ट्रियों के साथ-साथ हमें पूजा पाठ की बुरी आदतों पर भी विराम लगाना होगा नगर पालिका को चाहिए की वह प्रचार-प्रसार के साथ प्रदूषित करने वालों को दंडित भी करें।

विकास इंडिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव एवं अनूप मिश्रा ने कहा की तलहटी में कचरा व पालीथीन जमा हो गया है। प्रदेश व केंद्र सरकार गंगा तथा नदियों को बचाने के लिए प्रदेश में पालीथीन पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाए।

गंगा के घाटों पर करेंगे सघन वृक्षारोपण-

पर्यावरण प्रेमी प्रवीण तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा इस वर्ष मित्रों के सहयोग से हजारों वृक्ष लगाए गए हैं  जिस में गंगा के घाटों को भी उन्होंने चुना है  दादरी घाट सहित  अन्य खातों को  वह गोद लेकर  वृक्षों से हरा-भरा करेंगे।

उक्त अवसर पर रुद्रेश कुमार निगम, कमला यादव, राहुल कुशवाहा, आलोक पंडित ,मनीष कश्यप, अनिल राय, रमेश यादव, अंशु पांडे ,शिव बदन ,हनुमान बिंद आदि लोगों ने भाग लिया। अध्यक्षता कुंभ नाथ जायसवाल एवं संचालन प्रवीण तिवारी ने किया। शनिवार को भी ददरी घाट पर ही गंगा सफाई किए जाने का निर्णय लिया गया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here