अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में आजाद समाज सेवा समिति का 29 वां वार्षिकोत्सव संपन्न

0
40
गरीब और निराश्रित 1000 जरूरतमंदों को कंबल, विद्यालय में अध्यनरत 100 छात्राओं को साइकिल व स्वरोजगार हेतु 60 महिलाओं को सिलाई मशीन कि हुआ वितरण।
सुल्तानपुर। अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में नगर के स्थानीय तिकोनिया पार्क में आजाद समाज सेवा समिति का 29 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें ठंड से बचने के लिए 1000 गरीब निराश्रित लोगों को कंबल, विद्यालय में अध्यनरत 100 छात्राओं को साइकिल व जीविकोपार्जन हेतु 60 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। छात्रा उर्वी सिंह द्वारा शहीद खुदीराम बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत समाचार के प्रधान संपादक वृजेश मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में आजाद समाज सेवा समिति सेवा भाव के लिए जानी जाती है लोग अक्सर यह जानना चाहते हैं कि मैं सुल्तानपुर क्यूं आता रहता हूं। मेरा मानना है कि पूरे वर्ष किसी आयोजन में न जाकर यहां जरूर आता हूं। आजाद समाज सेवा समिति ऐसी संस्था है जिसकी सेवा भाव देखकर मैं सुल्तानपुर आता हूं। जो समाज के निचले पायदान पर रहने वाले गरीबों के प्रति पूरी निष्ठा से सेवा कर रही है।। उन्होंने युवाओं से अपील की कि मै पिछले दो वर्ष पहले आया था और युवाओं को पाठ पढ़ाया था कि मोबाइल का उपयोग कम से कम करें आज का युवा ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल रील बनाने में नष्ट कर रहा है। युवा मोबाइल का मोह छोड़कर समाज की सेवा में जुड़े। उन्होंने युवाओं, व्यापारियों,समाजसेवी संगठनों से अपील की है कि सफाई और अतिक्रमण सुल्तानपुर के लिए अहम मुद्दा है सरकार पर ही निर्भर ना रहे। आगे आकर शहर को स्वच्छ सुल्तानपुर बनाने का काम करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  रैमन मैग्सेसे से पुरस्कृत डॉक्टर संदीप पांडे ने कहा कि आजाद समाज सेवा समिति की सेवा कार्यों से मै लगभग 22 वर्षों से जुड़ा हूं, और संस्था के कई कार्यक्रमों में पहले भी आ चुका हूं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो समुदायों के बीच पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से हिंसा चल रही है । हमारे देश के प्रधानमंत्री मौन साधे हुए हैं और वहां जाने की अब तक उनको फुर्सत नहीं मिली है। जबकि मणिपुर में 60,000 शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। उन्हें नित्य प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की आवश्यकता है इसकी पूर्ति के लिए उन्होंने एक मुहिम चला रखी है, जिसमें लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के संस्थापक व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संस्था के सेवा भाव को लगातार 30 वर्षों से जारी रखने के लिए संस्था के समस्त पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी संभ्रांत लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव, वरिष्ठ साहित्यकार कमलनयन पांडे, केएनआई के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राधेश्याम सिंह, सपा नेता पप्पू रिजवान, शकील अहमद, शशि प्रकाश सिंह, डॉ सुधाकर सिंह, रुद्र प्रताप सिंह मदन, डॉ आशीष द्विवेदी, आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान सहित श्याम नारायण पांडे, बब्लू सिंह प्रधान, दिलीप सिंह भोले, अजय सिंह, मकसूद अंसारी, रवि दुबे,गिरीश तिवारी बब्लू, शैलेश वर्मा, सर्वेश सिंह, जीडी पांडे, मयंक पांडे सोनू, इमरान खान पांचोंपीरन, मसूद अहमद, आवेज खान  उर्फअदनान, रविंद्र तिवारी, अरविंद यादव, मोईद खान, दिनेश यादव, विजय यादव, शमशाद अहमद,मोहम्मद अहमद, सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह, अनीता सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here