संदिग्ध अवस्था में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

0
358

नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के रासमंडल मोहल्ला में इंटर की छात्रा ने संदिग्ध अवस्था में घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रासमंडल मोहल्ला निवासी वैष्णवी उपाध्याय 16 वर्ष पुत्री अनूप उपाध्याय इंटर की छात्रा थी। बीती रात शुक्रवार को लगभग 10:00 बजे घर के ऊपर कमरे में लगे पंखे से कपड़े के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर लटक गई। परिजनों की जब नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी विनोद कुमार साथी पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवा कर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई

इस मामले में शनिवार को चौकी प्रभारी ने बताया कि 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। खुदकुशी का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here