अवधनामा संवाददाता
रंग लाने लगी है स्वास्थ्य विभाग की महनत, कोरोना की रफ्तार हुई धीमी
देवबंद। (Deoband) कोरोना संक्रमण के खिलाफ देशभर में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान में युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को देवबंद में 390 युवक और युवतियों ने सीएचसी पहुंच कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।
कोरोना के खिलाफ चल रही जंग का अब असर दिखने लगा है। देश भर में जहां वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है वहीं अब कोरोना की रफ्तार भी धीमी होने लगी है। कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए मंगलवार को 18 से 44 साल के 390 युवक और युवतियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। वहीं फुलास गांव अकबरपुर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 40 एवं जड़ौदा जट में 20 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज सिंह ने बताया कि बुधवार को देवबंद सीएचसी और अंबेहटा शेखां गांव में वैक्सीन लगवाई जाएगी। बता दें कि जनपद सहारनपुर की सबसे बड़ी तहसील देवबंद में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से पांव पंसार रहा है। इतना ही नहीं तहसील क्षेत्र के काई गांवों में कोरोना से बुरा हाल है, दर्जनों ग्रामीण दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की कड़ी महनत के बाद अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। वहीं क्षेत्रीय विधायक कुंवर कुंवर बृजेश सिंह के प्रयासों से भी तहसील क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। विधायक के प्रयासों से देवबंद के दो अस्पतालों जामिया तिब्बिया मेडिल कालेज और आईआईएचटी पेरा मेडिकल कालेज में कोविड सेंटर स्थापित कह गई है। जिनमें ऑक्सीजन युवक्त 65 बैड की व्यवस्था है। ताकि क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार मुहैयार हो सके।