अवधनामा संवाददाता
मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आज़मगढ़ (Azamgarh)। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज उपायुक्त स्वतः रोजगार/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, की अध्यक्षता में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र आजमगढ़ के प्रांगण में मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित ऋण वितरण कैंप के माध्यम से जनपद आजमगढ़ को दिए गए रू 100 करोड़ के ऋण वितरण के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न योजनाओं यथा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी आदि योजनाओं में विभिन्न क्षेत्र के लाभार्थियों को रू 28 करोड़ का ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया एवं आश्वास्त किया गया कि माह अगस्त 2021 के अंत तक अवशेष लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कर ली जाएगी। इस कार्यक्रम में डीसी एनआरएलएम द्वारा अपने संबोधन में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, स्वयं सहायता समूहों एवं ऋण लिंकेज आदि के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए बैंको से आवाहन किया गया कि विभिन्न योजनाओं में अभ्यर्थियों को ऋण सुविधा प्रदान कर इनके जीवन में परिवर्तन लाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख मनोज शर्मा द्वारा अपने संबोधन में बैंकर्स से आवाहन किया गया कि विभिन्न शासकीय रोजगारपरक ऋण योजनाओं के माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों में बैंक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें! अनावश्यक बैंको में आवेदन पत्रों को किसी भी दशा में लंबित रखा जाना उचित नहीं है! ऋण आवेदन पत्रों के समय से निस्तारित कर दिए जाने से उद्यम सफल होने एवं इसके परिणामस्वरूप रोजगार सृजन होने के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा अपने संबोधन में उद्योग विभाग की तीन महत्वपूर्ण रोजगारपरक ऋण योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बैंको से इसे कार्यान्वित करने एवं शत प्रतिशत लक्ष्यपुर्ती में सहयोग किए जाने का अनुरोध किया गया। अंत में डीडीएम नाबार्ड द्वारा अपने संबोधन में विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया! इन्होंने विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्ति हेतु लोगो को मार्गदर्शन दिया गया और उनके स्तर से इस हेतु सहयोग किए जाने का आश्वासन भी दिया गया, ताकि इसका लाभ उठाकर आत्मनिर्भर होने के संकल्प को साकार किया जा सके। आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन मोहिंदर पाल सिंह प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आजमगढ़ द्वारा किया गया। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आजमगढ़ द्वारा उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किए जाने की घोषणा की गई। इस ऋण वितरण कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज शर्मा, मिथिलेश कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ए. के . सुमन सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, आरिफ खान डीडीएम नाबार्ड, योगेश कुमार प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित जनपद के विभिन्न बैंको के जिला समन्वयकों के साथ साथ विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
Also read