इटावा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में आगामी चुनाव में पर्चा दाखिल करने के पहले दिन कुल 26 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए।मीडिया प्रभारी रूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि डीबीए के अध्यक्ष पद के लिए 2 पर्चे जमा हुए जो हरविलास दोहरे और प्रबल प्रताप सिंह चौहान,महामंत्री पद के लिए 1 पर्चा अरुण कुमार राजपूत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 2 पर्चे राजवीर चौहान एवं राम सेवक,मध्यम उपाध्यक्ष पद के लिए 2 पर्चा मनोज कुमार दीक्षित एवं रीना यादव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के 1 पर्चा राकेश कुमार,कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 पर्चा प्रभाकर त्रिपाठी एवं कृष्ण मुरारी यादव,संयुक्त मंत्री पद के लिए 2 पर्चा सुनील कुमार एवं शाहनवाज अली,वरिष्ठ सदस्य पद के लिए 6 पर्चे से संजय कुमार तिवारी,प्रमोद कुमार तिवारी, सुभाषचंद्र,अरविंद प्रताप सिंह,अनिल कुमार वर्मा,मुनीश पाल सिंह,कनिष्ठ सदस्य पद के लिए 8 पर्चे अरुण प्रताप सिंह,कृष्ण गोपाल,सुरेंद्र सिंह जाटव, राणा यादव,सौरभ झा,इंद्रपाल सिंह, रऊफ हुसैन,हिमांशु यादव आदि अधिवक्ता साथियों ने जमा किए।
डीबीए हाल में शुक्रवार को प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न पदों पर कुल 26 पदों के लिए पर्चे ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते जमा किए गए जिसमें एल्डर्स कमेटी के चेयर मेन शांति स्वरूप पाठक के साथ सभी गणमान्य सदस्य गण प्रेम शंकर शर्मा,रविन्द्र सिंह दुबे,रमाशंकर चौधरी, विशन चंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।एल्डर्स कमेटी द्वारा सभी प्रत्याशीगणों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।कार्यालय में सहायक के तौर पर बृजेंद्र बहादुर सिंह चौहान,अध्यक्ष अनिल कुमार गौर, महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह,राघवेंद्र त्रिपाठी, शिवम सेंगर,अतुल श्रीवास्तव,श्रवण कुमार जैन,किरण माथुर आदि अधिवक्ता गणों के साथ तुलाराम राजपूत कार्यालय प्रभारी मौजूद रहे।





