25 हजार का ईनामी शराब माफिया गिरफ्तार

0
255

अवधनामा संवाददाता

छह वर्षाे से फरार चल रहा था तस्कर

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने शराब की तस्करी मंे लगभग छह वर्षो से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाईन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राॅय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर वांछित व इनामी बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस ने शराब तस्करी में पिछले लगभग 6 वर्षो से फरार चल रहे 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना चिलकाना पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था। थाना चिलकाना पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। अथक प्रयास के चलते पुलिस ने 25 हजार के ईनामी वांछित अनिल कुमार पुत्र स्व.ज्ञानचन्द निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर हाल पता किरायेदार राहुल का मकान मौ.इन्द्रा कालोनी गली नं.4 पेपर मिल रोड थाना सदर बाजार गिरफ्तार किया। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र राणा, कांस्टेबल मौ.इस्लाम शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here